रामपुरःउपमंडल रामपुर में इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली के बिल देरी से मिलने पर उपभोक्ताओं में नाराजगी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिल तीन से चार महीनों में एक बार आता है. इससे उनके बजट पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इससे बिजली बोर्ड के खजाने को भी चूना लग रहा है. उपभोगताओं की मांग है कि बिजली के बिल हर माह दिए जाए.
लोगों को हो रही परेशानी
इसके अतिरिक्त शिकायत कक्ष रामपुर से बदलकर पाट बंगला ले जाने से भी उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बाद लाइनमैन को बिजली ठीक करने रामपुर आने में काफी समय लग जाता है. लोगों की मांग है कि इस कक्ष को फिर से पुरानी जगह ले लाया जाए. प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता और शहरी कांग्रेस के वरिष्ठ उप-प्रधान राकेश गुप्ता का बिजली के बिल व अन्य समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-कोल्ड डेजर्ट लाहौल-स्पीति में महिलाओं की हुकूमत, तीन साल में रेप का एक भी केस नहीं
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव: अथॉरिटी लेटर ना पहुंचने पर शुभ मुहूर्त में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं भर सके नामांकन