रामपुरः महात्मा गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ज्यूरी कोटला में निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर है. इस कॉलेज का निर्माण कार्य अगस्त 2017 में शुरू किया गया था, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरम पर पहुंच चुका है. लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्य करवाया जा रहा है.
अधीक्षण अभियंता अजय कपूर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियांता अजय कपूर ने बताया कि कोटला में इंजीनियरिंग का कार्य प्रगति पर है. अभी तक 26 करोड़ 62 लाख रुपये इसके निर्माण कार्य में खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, सिविल या मैकेनिकल ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभी तक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का कार्य 90 प्रतिशत हो चुका है. 31 मार्च तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर सुंदरनगर के जवाहरलाल नेहरू सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन को विभाग द्वारा सौंप दिया जाएगा.
मैकेनिकल ब्लॉक का 80 प्रतिशत कार्य पूरा