हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: बचत भवन में मनाया गया सविंधान दिवस, शहरी विकास मंत्री ने दिलवाई अधिकारियों को शपथ

देश भर में आज सविधान दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी शिमला मे भी बचत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ भी दिलाई. समारोह में संविधान पर बनी फिल्म भी प्रदर्शित की गई.

Constitution Day celebrated at dc office Shimla
suresh bhardwaj

By

Published : Nov 26, 2020, 3:01 PM IST

शिमला: देश भर में आज सविधान दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी शिमला मे भी बचत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ भी दिलाई. समारोह में संविधान पर बनी फिल्म भी प्रदर्शित की गई.

इस मौके पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि संविधान देश में सर्वोच्च है. यदि कोई भी व्यक्ति संविधान की अवहेलना या उल्लंघन करता है तो इस सम्बन्ध में न्याय पालिका की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जहां संविधान बनाने का कार्य विधान पालिका करती है. वहीं, राज्य व्यवस्था कार्यपालिका द्वारा की जाती है, यही हमारे संविधान का महत्व है.

वीडियो.

विभिन्न विषयों पर देश की क्या नीति होनी चाहिए, इसके प्रति राज्य नीति निर्देशक तत्व संविधान में सरकारों के लिए बनाए गए है. उन्होंने जिला तथा प्रदेशवासियों से संविधान के अनुरूप देश एवं प्रदेश को आगे ले जाने का आग्रह किया, ताकि संविधान निर्माताओं की अंकांक्षाओं को पूरा किया जा सके और देश फिर से विश्व गुरू बन सके.

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाॅल विनय धीमान, सहायक आयुक्त डा. पुनम, उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण मनोज कुमार, उपमण्डलाधिकारी शहरी मनजीत शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संतराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

पढ़ें:माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

पढ़ें:मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details