हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की महारैली, पीसीसी चीफ ने बुलाई बैठक - 30 November at Delhi's Ramlila Maidan

30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ रैली में कांग्रेस के नेताओं के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शीमिल होगे. 22 नंवबर को कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक में अंतिम फैसला होगा.

दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की महारैली.

By

Published : Nov 18, 2019, 11:51 PM IST

शिमला: दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवंबर को मोदी सरकार के खिलाफ होने वाली रैली में हिमाचल कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी भाग लेगें.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने महारैली को लेकर शिमला कांग्रेस कार्यालय में 22 नंवबर को बैठक बुलाई है. बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, विधायकों, जिला ब्लॉक अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस के सचिवों और सभी विभाग प्रमुखों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को महारैली में ले जाने की बात भी कही जाएगी.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ 30 नवंबर को महारैली हो रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए हिमाचल से काफी तादाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जाएंगे. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी पदाधिकारियों को शिरकत करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details