रामपुर:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर शिमला के रामपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा केंद्र में मौजूद मरीजों व उनके साथ आए रिशतेदारों को फल व मास्क का वितरण किए. कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. युवा कांग्रसे के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को फल और मास्क वितरित करते हुए पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह की लंबी उम्र की कामना की.
प्रतिभा सिंह के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा केंद्र में बांटे फल व मास्क - प्रतिभा सिंह के जन्मदिन
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी व पूर्व सांसद रानी प्रतिभा के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा केंद्र रामपुर में मौजूद मरीजों व परिजनों को को फल व मास्क का बांटे.
इस अवसर पर ब्लाक काग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कि इस शुभ अवसर पर रामपुर में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया. ध्रुव शर्मा ने यह भी बताया कि रामपुर में हर साल इस दिन कोई न कोई कार्यक्रम व सामाजिक काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि रामपुर वासियों का राजपरिवार से राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि एक परिवारिक रिश्ता है. राजपरिवार बुशहर रियासत की शान है. ध्रुव ने बताया कि इस दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर में मरीजों व उनके रिश्तेदारों के साथ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मास्क व फल बांटे गए. इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि प्रतिभा सिंह का जन्म 16 जून 1956 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं. प्रतिभा सिंह ने 2004 लोकसभा चुनावों में महेश्वर सिंह को हराकर एक सीट हासिल की. 2014 में प्रतिभा मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व सासंद स्वरूप शर्मा से चुनाव हार गई थी.