रामपुर/शिमला: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. हिमाचल की राजनीति का जिक्र वीरभद्र सिंह के बिना अधूरा माना जाता है. पांच दशक से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय वीरभद्र सिंह को बेझिझक हिमाचल का राजनीतिक साम्राज्य का राजा कहा जा सकता है. वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सभी ने राजा साहब को शुभकामनाएं दी.
वीरभद्र सिंह 86 साल के हो चुके हैं. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामपुर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रामपुर के वरिष्ठ कांग्रेस के कार्यकर्ता कश्मीरी ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को साबुन और मास्क वितरित किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह योगदान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कि लंबी आयु के लिए किया गया है. वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने रामपुर में फूड वैन के माध्यम से खनेरी अस्पताल में स्टाफ व जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया.