हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह मनाया पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का जन्मदिन, देखें वीडियो - वीरभद्र सिंह का जन्मदिन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामपुर के विभिन्न स्थानों पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कुछ कार्यकर्ताओं ने रामपुर में फूड वैन के माध्यम से खनेरी अस्पताल में स्टाफ व जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया.

virbhadar birthday
जरूरतमंदों को खाना खिलाकर मनाया बर्थडे

By

Published : Jun 23, 2020, 7:12 PM IST

रामपुर/शिमला: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. हिमाचल की राजनीति का जिक्र वीरभद्र सिंह के बिना अधूरा माना जाता है. पांच दशक से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय वीरभद्र सिंह को बेझिझक हिमाचल का राजनीतिक साम्राज्य का राजा कहा जा सकता है. वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सभी ने राजा साहब को शुभकामनाएं दी.

वीरभद्र सिंह 86 साल के हो चुके हैं. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामपुर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रामपुर के वरिष्ठ कांग्रेस के कार्यकर्ता कश्मीरी ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को साबुन और मास्क वितरित किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह योगदान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कि लंबी आयु के लिए किया गया है. वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने रामपुर में फूड वैन के माध्यम से खनेरी अस्पताल में स्टाफ व जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया.

वीडियो.

बता दें कि वीरभद्र सिंह प्रदेश के छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वीरभद्र सिंह ने पहली बार वर्ष 1962 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और 25 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचे. उसके बाद 1967 और 1971 के में भी जीत दर्ज की.

1976 और 1977 के बीच वीरभद्र सिंह को केंद्र में पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उप मंत्री बनाया गया. वहीं, 1980 में वीरभद्र सिंह ने फिर चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए. उन्हें इस दौरान केंद्र में राज्य उद्योग मंत्री बनाया गया. इसके बाद वीरभद्र सिंह ने प्रदेश राजनीति की. 1983 में वह जुब्बल - कोटखाई सीट से उपचुनाव जीते और प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर RTO मास्क न पहनने पर निजी बसों के काटे चालान, जवाबदेही के लिए बुलाया कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details