हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर गिरी गाज, कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

नगर निगम चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस ने कार्रवाई की है. प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. बता दें इससे पहले सोलन और पालमपुर नगर निगम चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

himachal congress suspends party workers for anti party activities in dharamshala and palampur
धर्मशाला-पालमपुर में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर गिरी गाज

By

Published : Apr 6, 2021, 7:19 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में चार नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं. बगावत कर चुनाव लड़ने और पार्टी विरोधी काम करने वालों के खिलाफ कांग्रेस सख्त हो गई हैं. बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला की शिकायत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सूक्ष्म चड्डा, निर्मल सिंह, शुभम सूद और स्वर्णा देवी को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है. इसके चलते प्रदेशाध्यक्ष ने इन पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर-1 लोहाना से बेनी प्रसाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

धर्मशाला में कांग्रेस ने बागियों पर की कार्रवाई

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. बता दें इससे पहले सोलन और पालमपुर नगर निगम चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. अब धर्मशाला में भी कांग्रेस ने कार्रवाई की है.



विशेष रिपोर्टःबीजेपी के मिशन रिपीट को मिलेगा बल या कांग्रेस को कमबैक का मिलेगा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details