शिमला:हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज बीजेपी नहीं बदल पाई. काउंटिंग के शुरुआती दौर में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ गई. हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर अग्रसर हो गई है. आइये जानते हैं 68 सीटों पर पार्टी का कैसा रहा प्रदर्शन. (Congress wins in Himachal Pradesh) (HP Poll Result 2022)
कांगड़ा की 10 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा:कहते हैं कि जिसने कांगड़ा जिले की 15 सीटों पर कब्जा किया उसकी प्रदेश में सरकार बन गई. इस बार के विधानसभा चुनाव में यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है. कांग्रेस ने कांगड़ा जिले की 10 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि बीजेपी के खाते में 4 सीटें गई हैं और 1 पर निर्दलीय ने कब्जा किया है. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया है वो इस प्रकार से हैं.. बैजनाथ (SC) सीट से किशोरी लाल, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, इंदौरा (SC) से मलेंदर राजन, जयसिंहपुर(SC) यादवेंदर गोमा, ज्वालामुखी से संजय रतन, जवाली से चंदेर कुमार, नगरोटा से आरएस बाली, पालमपुर से आशीष बुटैल और शाहपुर से केवल सिंह पठानिया ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह, कांगड़ा से पवन कुमार काजल, नूरपुर से रणवीर सिंह और सुलह से विपिन सिंह परमार ने जीत हासिल की है. वहीं आजाद प्रत्याशी के तौर पर देहरा से होशियार सिंह ने जीत हासिल की है. (Kangra Assembly Seat Result 2022)
हमीरपुर जिले की 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा:हमीरपुर में भी कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. 5 में से 4 पर कांग्रेस जबकि 1 पर निर्दलीय की जीत हुई. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया वे इस प्रकार से हैं. बड़सर से इंदर दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंदर सिंह. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर कब्जा किया. जबकि भोरंज(SC) सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा किया है.
बिलासपुर में बीजेपी मजबूत:बिलासपुर जिले की तीन सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई. बिलासपुर, झंडुता और श्री नैना देवीजी सीट पर त्रिलोक जम्वाल, जीतराम कटवाल और रणधीर शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं घुमारवीं सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धरमाणी ने कब्जा किया.
चंबा की दो सीट पर कांग्रेस का कब्जा:चंबा जिले की पांच में तीन सीटों पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने भरमौर (ST) सीट पर जीत हासिल की, जनक राज जीते. चुराह (SC) से बीजेपी के हंसराज, डलहौजी से डीएस ठाकुर ने जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस की बात करें तो भटियात से कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा से नीरज नैय्यर ने जीत हासिल की.
किन्नौर और लाहौल स्पीति पर पंजा:दोनों आरक्षित सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. किन्नौर से जगत सिंह नेगी और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर ने जीत हासिल की है.
कुल्लू में कांटे की टक्कर:कुल्लू में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर रही. दो पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस का कब्जा हुआ. बीजेपी के खाते में आनी (SC) और बंजार सीट गई. लोकेंद्र कुमार और सुरेंदर शौरी ने जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस ने कुल्लू और मनाली सीट पर कब्जा किया. सुंदर सिंह और भुवनेश्वर गौड़ ने जीत हासिल की.