शिमला: प्रदेश के छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की स्मृति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) पौधरोपण सप्ताह (Plantation Week) का आयोजन करेगी. प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस पौधरोपण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. इस पौधरोपण का नाम वीरभद्र सिंह पौधरोपण सप्ताह रखा गया है जो उनकी स्मृति के प्रति समर्पित होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (congress President Kuldeep Singh Rathore) ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर साल अपने सामाजिक दायित्व के प्रति वन महाेत्सव के तहत प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर पौधरोपण करती रही है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश ने अपना एक महान नेता वीरभद्र सिंह को खोया, इसलिए उनकी स्मृति में 25 से 31 जुलाई तक पौधरोपण सप्ताह उनके लिए कांग्रेस की श्रद्धांजलि होगी.