शिमला: कांगड़ा के चंबी में हुए राहुल गांधी की रैली के बाद अब कांग्रेस नए जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अब कांग्रेस 12 मार्च से जन चेतना यात्रा शुरू करने जा रही है.
जन चेतना यात्रा की शुरुआत सोलन जिले से होगी और इसका समापन 14 मार्च को सोलन के बद्दी नालागढ़ में एक बड़ी जनसभा के साथ किया जाएगा. इस जनसभा में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और सह प्रभारी गुरकीरत सिंह भी हिस्सा लेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ऐसी यात्राएं अन्य जिलों में भी होंगी और इसमें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल जल्द ही हमीपुर संसदीय हलके का दौरा कर यात्रा शुरू करेंगी, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री कांगड़ा में यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाएगी.