शिमला:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब उनकी प्रतिमा रिज मैदान पर लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र भी लिखा गया है और रिज पर प्रतिमा लगाने के लिए अनुमति मांगी है.
वहीं, प्रतिमा लगाने के लिए कांग्रेस खुद पैसा खर्च करेगी. पार्टी द्वारा इसके लिए कार्यकर्ताओं से चंदा एकत्रित किया जाएगा. यही नहीं कांग्रेस ने प्रदेश के किसी भी बड़े संस्थान का नाम वीरभद्र के नाम पर रखने की मांग भी की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल के निर्माण में डॉ. यशवंत सिंह परमार का रहा है तो आधुनिक हिमाचल के निर्माण का श्रेय स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को जाता है. वीरभद्र सिंह को हिमाचल का निर्माता के रूप में जाना जाता हैं और वे छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और प्रदेश का विकास करवाया है.
ऐसे में उनका सम्मान करना सभी का कर्तव्य है. वीरभद्र सिंह की रिज पर प्रतिमा लगाने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है और अनुमति मांगी गई है और यदि सरकार प्रतिमा लगाने की अनुमति देती है तो पार्टी प्रतिमा पर खुद पैसा खर्च करेगी और कार्यकर्ता दस रुपये से एक हजार तक अपनी इच्छा अनुसार चंदा दे सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रतिमा लगाने की अनुमति देने का आग्रह भी किया.
राठौर ने प्रदेश के किसी बड़े संस्थान का नाम वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की मांग की है. राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह के योगदान को देखते हुए प्रदेश के किसी बड़े संस्थान जिसे सरकार उपयुक्त समझे उसका नाम वीरभद्र के नाम पर रखे यही उसके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जहां महात्मा गांधी इंदिरा गांधी और यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा लगाई गई है. वहीं, हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को भी रिज मैदान के पदम देव कॉम्प्लेक्स पर स्थापित किया गया है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए जगह देने की कांग्रेस ने सरकार से मांग की है.
ये भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसार! बद्दी के बिलांवाली में कूड़े में मिला नवजात, ऐसे बची जान