शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Himachal Pradesh Legislative Assembly Budget Session) में सोमवार को प्रश्नकाल खत्म होने के बाद किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुख्यमंत्री और संसदीय मंत्री द्वारा शनिवार को उन पर की गई टिप्पणी पर विशेष व्यवस्था मांगी.जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुमति दी. उन्होंने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन पर टिप्पणी की गई थी ,जबकि इस तरह का भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते .
मुख्यमंत्री ने उन्हें जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया वो असंसदीय है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की और जो व्यक्ति सदन में अपना पक्ष नहीं रख सकता उसपर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. वहीं, इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष मुख्यमंत्री द्वारा प्रयोग की शब्दावली को हटाने की मांग करने लगे, लेकिन इस पर संतुष्ट जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर बाहर आकर नारेबाजी करने लगा.