हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा और शिमला समेत बीजेपी के गढ़ में आम सभा करेगी कांग्रेस, वीरभद्र सिंह मैदान में उतरने को तैयार - आमसभा चुनाव

मंडी के बाद अब कांग्रेस शिमला, कांगड़ा,  हमीरपुर में भी आम सभा करेगी. शिमला में 12 अप्रैल को आम सभा का आयोजन किया जा रहा है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और प्रदेशाध्यक्ष की फाइल फोटो

By

Published : Apr 11, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 1:30 PM IST

शिमला: मंडी के बाद अब कांग्रेस शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर में भी आम सभा करेगी. शिमला में 12 अप्रैल को आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार धनी राम शांडिल मौजूद रहेंगे.

बता दें कि इससे पहले मंडी में कांग्रेस अपनी आम सभा कर चुकी है. अब12 को शिमला में आयोजन के बाद 14 अप्रैल को हमीरपुर और15 अप्रैल को कांगड़ा में आम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर रणनीति बनाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि बीते दिन मंडी में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी नेता शामिल हुए और कांग्रेस एकजुट दिखी. उन्होंने कहा कि जो भ्रंतिया फैलाई जा रही है, उसे वीरभद्र सिंह ने मंडी में किनारा किया और उसका जवाब भी इस आम सभा में दिया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह आम सभा में शामिल हुए और आश्रय के लिए चुनाव प्रचार करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रचार तेज करने के निर्देश दिए गए हैं और वरिष्ठ नेताओं से सुझाव भी लिए जा रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला संसदीय क्षेत्र में होने वाली आम सभा में सभी जिला अध्यक्षों, उपाध्यक्षों महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, सभी विभागों के अध्यक्ष , युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस, सेवा दल और सभी संगठनों को नीतियों और घोषणा पत्र को लोगों के बीच ले जाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 11, 2019, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details