शिमला: देश भर में कोरोना को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. हिमाचल सरकार ने भी प्रदेश में शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिए है और भीड़भाड़ के कार्यक्रम का आयोजन न करने के निदेश दिए हैं, लेकिन बीजेपी पांवटा साहिब में दो दिवसीय सम्मलेन कर रही है.
बीजेपी के इस सम्मलेन को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है और सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर गंभीर न होने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है.
कोरोना को लेकर सरकार ने एक तरफ ज्यादा भीड़भाड़ में एकत्रित न होने के लिए एडवाइजरी जारी की है. वहीं, दूसरी तरफ सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और सैकड़ों लोग एकत्रित हुए है. कोरोना के चलते बीजेपी को अपने कार्यक्रम स्थगित करने चाहिए थे.