शिमला: शराब माफिया से जुड़े चर्चित मामले की जांच कर रहे एसपी दिवाकर शर्मा कुछ दिनों के लिए ऊना से बाहर रहेंगे. इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एसपी ऊना तय शेडयूल के मुताबिक 28 अगस्त से राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायकों की मांग अपने आप में ही पूरी हो रही है.
इससे पहले प्रश्न काल शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी ये मसला उठाया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विधायक सदन से बाहर चले जाते हैं तो मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायकों को कभी शराब माफिया से जोड़ देते हैं तो कभी यह कहते है कि उन्हें बाढ़ प्रभावितों की चिंता नहीं है.
मुकेश ने कहा कि वह साफ कर देना चाहते हैं कि कांग्रेस विधायक दल हर तरह के माफिया के खिलाफ हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि विधायक दल की एक ही मांग है कि जब तक जांच चल रही है तब तक एसपी ऊना को हटा दिया जाए.