हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के आरोपों पर सीएम का पलटवार, बोले- पहले से तय था एसपी ऊना का कार्यक्रम - एसपी ऊना को हटाने की मांग

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एसपी ऊना तय शेडयूल के मुताबिक 28 अगस्त से राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायकों की मांग अपने आप में ही पूरी हो रही है.

CM jairam thakur

By

Published : Aug 21, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:41 PM IST

शिमला: शराब माफिया से जुड़े चर्चित मामले की जांच कर रहे एसपी दिवाकर शर्मा कुछ दिनों के लिए ऊना से बाहर रहेंगे. इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एसपी ऊना तय शेडयूल के मुताबिक 28 अगस्त से राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायकों की मांग अपने आप में ही पूरी हो रही है.

इससे पहले प्रश्न काल शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी ये मसला उठाया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विधायक सदन से बाहर चले जाते हैं तो मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायकों को कभी शराब माफिया से जोड़ देते हैं तो कभी यह कहते है कि उन्हें बाढ़ प्रभावितों की चिंता नहीं है.

मुकेश ने कहा कि वह साफ कर देना चाहते हैं कि कांग्रेस विधायक दल हर तरह के माफिया के खिलाफ हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि विधायक दल की एक ही मांग है कि जब तक जांच चल रही है तब तक एसपी ऊना को हटा दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कहने का विपक्ष ने गलत मतलब निकाल लिया. सतापक्ष और विपक्ष के लिए यह साफ हो जाना चाहिए कि माफिया के खिलाफ सरकार का अभियान जारी रहेगा. विपक्ष का सहयोग सरकार के लिए अपेक्षित है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह सरकार में आए थे तभी साफ कर दिया था कि राजनीतिक बदले की भावना से कोई काम नहीं होगा. अगर एक भी ऐसा मामला एक भी मामाला उनके कार्यकाल में हुआ तो विपक्ष बताएं.

कांग्रेस के आरोपों पर सीएम का पलटवार

ये भी पढ़ें: श्रीकांत बाल्दी होंगे हिमाचल के नए मुख्य सचिव, बीके अग्रवाल जाएंगे केंद्र में

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details