हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस पहुची राजभवन, राज्यपाल के माध्यम से भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन - राज्यपाल के माध्यम से भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राज्यपाल बंडारू दंतात्रेय को के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. रजनी पाटिल सोनिया गांधी के नेतृत्व पर जताया भरोसा और कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से उभरेगी.

HP congress submitted memorandum to president through governor

By

Published : Oct 1, 2019, 4:37 PM IST

शिमलाः आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक पैदल यात्रा की. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राज्यपाल बंडारू दंतात्रेय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

रजनी पाटिल ने कहा कि जीडीपी 5 फीसदी से नीचे आ गई है, रोजगार छिन रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है. रुपया डॉलर के मुकाबले हर दिन गिरता जा रहा है और केंद्र सरकार लोगों को गुमराह करने में लगी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जीएसटी, नोटबंदी और गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज देश मंदी की मार झेल रहा है. कांग्रेस ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को लागू करने की मांग की है जिससे देश के हालत सुधर सके.

वीडियो.

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि राजनीति हमेशा बदलती रहती है कांग्रेस को विश्वास है कि आने वाले समय में देश के साथ-साथ राज्यों में भी कांग्रेस की सरकारें बनेंगी. लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने पार्टी को संभाला और बीजेपी को टक्कर देने की कोशिश की. अब एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की कमान सोनिया गांधी के हाथों में आ गई है पार्टी मजबूत होकर भविष्य में फिर से सत्ता में आएगी. इस दौरान हिमाचल सह प्रभारी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details