शिमला: किन्नौर के साथ लगती चीन सीमाओं में चीन द्वारा सड़क निर्माण कार्य को देखते हुए कांग्रेस ने भारत सरकार से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. कांग्रेस ने साथ ही किन्नौर में चीन द्वारा घुसपैठ की आशंका भी जताई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन भेजा है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और किन्नौर के विधायक जगत नेगी ने राज्यपाल के माध्यम से भारत सरकार से किन्नौर की सीमाओं पर चोकसी बढ़ाने की मांग की है. राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार को प्रदेश से लगती भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र को मजबूत करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सूचना के अनुसार किन्नौर जिला की सीमा पर चीनी सैनिकों द्वारा किए जा रहें सड़क निर्माण से भारत को आने वाले समय में खतरा हो सकता है.
राठौर ने बताया कि ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि लाहौल स्पीति जिला के कोखसर, दलांग, जिंगजिंगबार, पंग, उपशी, सुमदोह, स्पीति और पूह में सेना की अधिक तैनाती की जाए. वहीं, एनएच 3 मनाली-लेह सड़क पर बने सभी पुलों पर भी कड़ी नजर रखी जाए. उनका कहना है चीन ने लद्दाख उपमंडल के गांव चुम्मर और नीमो में अपनी गतिविधियों को बढ़ाया है.