हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में सरकार पूरी तरह लॉकडाउन लगाए, लोगों को न करे गुमराह: सुशांत कपरेट - himachal pradesh news

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट ने कोरोना को लेकर सरकार पर एक्सपेरिमेंट न करने की हिदायत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो कर्फ्यू लगाया गया है उसमें काफी छूट दी जा रही है. बाजारों और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा हो रही है. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की जगह सरकार इसे पूरी तरह से खोल दे.

Congress state secretary Sushant Caprate, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट
कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट

By

Published : May 25, 2021, 5:01 PM IST

शिमला: कोरोना के बढ़ने मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया है और पहले की तरह बंदिशें आगे भी जारी रहेंगी, लेकिन सरकार के इस फैसले से कांग्रेस नाखुश है और सरकार से पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की मांग कर रही है.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट ने कोरोना को लेकर सरकार पर एक्सपेरिमेंट न करने की हिदायत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो कर्फ्यू लगाया गया है उसमें काफी छूट दी जा रही है. बाजारों और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा हो रही है. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की जगह सरकार इसे पूरी तरह से खोल दे.

वीडियो रिपोर्ट.

'सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वे क्या करना चाहती है'

सुशांत ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वे क्या करना चाहती है. प्रदेश सरकार डेढ़ साल से केवल कोरोना की तैयारी ही करने में लगी है और एक्सपेरिमेंट कर रही है, जबकि इस समय सरकार की सभी व्यवस्था सही हो जानी चाहिए, लेकिन अस्पतालों में हालात ठीक नहीं है.

'वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है'

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर प्रदेश भर में अभियान चलाया है, लेकिन वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. प्रदेश के 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन मात्र कुछ लोगों को ही वैक्सीन लगी है और अन्य लोग अभी भी इंतजार कर रहे हैं.

'राशन और तेल महंगा कर दिया'

वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में सरकार लोगों की मदद करने की जगह लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. राशन के डिपो में जहां गरीब तबके के लोग राशन सस्ते दामों पर खरीदते थे वहां पर भी यह सरकार ने राशन और तेल महंगा कर दिया है. जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्होंने सरकार से तुरंत प्रभाव से बढ़ाई गई दामों को वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार, शिमला रेलवे स्टेशन के कुली हुए बेरोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details