शिमला: कोरोना के बढ़ने मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया है और पहले की तरह बंदिशें आगे भी जारी रहेंगी, लेकिन सरकार के इस फैसले से कांग्रेस नाखुश है और सरकार से पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की मांग कर रही है.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट ने कोरोना को लेकर सरकार पर एक्सपेरिमेंट न करने की हिदायत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो कर्फ्यू लगाया गया है उसमें काफी छूट दी जा रही है. बाजारों और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा हो रही है. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की जगह सरकार इसे पूरी तरह से खोल दे.
'सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वे क्या करना चाहती है'
सुशांत ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वे क्या करना चाहती है. प्रदेश सरकार डेढ़ साल से केवल कोरोना की तैयारी ही करने में लगी है और एक्सपेरिमेंट कर रही है, जबकि इस समय सरकार की सभी व्यवस्था सही हो जानी चाहिए, लेकिन अस्पतालों में हालात ठीक नहीं है.