हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेगसू सब्जी मंडी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जयराम सरकार पर साधा निशाना - कुलदीप सिंह राठौर

कुलदीप राठौर ने खेगसू सब्जी मंडी में आढ़ती व एजेंटो और बागवानों से मिले और सभी को 2000 मास्क वितरित किए. सब्जी मंडी खेगसू का दौरा करने के बाद किसान भवन खेगसू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश की जनता बेहाल हुई है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन में बागवानों और किसानों को जयराम सरकार ने कोई राहत प्रदान नहीं की है.

rampur news, रामपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Aug 17, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 5:42 PM IST

आनी: सोमवार को आउटर सिराज के प्रवेश द्वार लुहरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया.

कुलदीप राठौर ने खेगसू सब्जी मंडी में आढ़ती व एजेंटो, बागवानों से मिले और सभी को 2000 मास्क वितरित किए. सब्जी मंडी खेगसू का दौरा करने के बाद किसान भवन खेगसू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश की जनता बेहाल हुई है.

वीडियो.

सेब सीजन में बागवानों और किसानों को जयराम सरकार ने कोई राहत प्रदान नहीं की है, जबकि भाजपा सरकार ने बागवानों को नेपाली मजदूर उपलव्ध करवाने का आश्वाशन दिया था कि अब बागवान सेब सीजन में परेशानी झेल रहे हैं.

कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल की जनता पर 25 प्रतिशत बस किराया बढ़ाकर आनंद से घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं और कोरोना काल में जनता कोरोना से ग्रस्त हो रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता प्रदेश में जनता की आवाज उठाती है और मास्क आदि बांटती है तो कांग्रेस के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जाते हैं. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने स्तर पर काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सब्जी मंडी खेगसू ,किंगल, नारकंडा, सहित प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों का दौरा किया जा रहा है. जिसमें बागवानों और किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा और सरकार के समझ प्रस्तुत किया जाएगा.

Last Updated : Aug 17, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details