शिमला:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने आज लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2023- 24 के बजट पर निराशा प्रकट की है. सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बजट से न तो देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और न ही विकास दर हासिल होगी. उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह दिशाहीन हैं. इस बजट से देश में बेरोजगारी और महंगाई और भी बढ़ेगी.
केंद्रीय बजट को जनविरोधी दिया करार-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट को जनविरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि आज महंगाई के दौर में कर्मचारियों को लुभाने का असफल प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सात लाख तक कि टैक्स छूट को कम से कम 12 लाख तक किया जाना चाहिए था.
पहाड़ी क्षेत्रों की बजट में की गई अनदेखी-प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिए बजट में विशेष योजनाएं दी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों की बजट में उपेक्षा की गई है. कृषि व बागवानी क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी इस बजट में की गई हैं.