हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 साल के जश्न पर हुए खर्च पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग से की शिकायत - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

रविवार को 3 साल के जश्न पर खर्च को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं ओर प्रदेश सरकार ने कितना पैसा इस पर खर्च किया है इसको लेकर कांग्रेस ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में सबसे आगे है. केंद्रीय विदेश मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रदेश के लोगों को भावनात्मक जुड़ाव की जो बातें कही हैं वह पूरी तरह से झूठ हैं.

Congress state president Kuldeep Singh Rathore on the celebration of 3 years of BJP
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Dec 28, 2020, 6:13 PM IST

शिमला: जयराम सरकार द्वारा रविवार को 3 साल के जश्न पर खर्च को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं ओर प्रदेश सरकार ने कितना पैसा इस पर खर्च किया है इसको लेकर कांग्रेस ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता के करोड़ों रुपए जश्न पर खर्च किए हैं. जिसका हिसाब उन्हें प्रदेश की जनता को देना होगा. यही नहीं कांग्रेस ने पंचायत चुनावों के चलते आचार संहिता के बीच में सरकार द्वारा मनाए गए जश्न के खिलाफ चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है और आचार सहिंता के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में सबसे आगे है. केंद्रीय विदेश मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रदेश के लोगों को भावनात्मक जुड़ाव की जो बातें कही है वह पूरी तरह से झूठ है.

'भावनाओं के साथ खेलना भाजपा और मोदी की फितरत रही है'

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई का तो प्रदेश में घर था. उनके कार्यकाल में प्रदेश को कुछ नहीं मिला और ना ही वर्तमान मोदी सरकार से कुछ मिला है. भावनाओं के साथ खेलना भाजपा और मोदी की फितरत रही है जिसे अब लोग जान चुके हैं.

उन्होंने कहा कि 3 साल पूरे होने पर भाजपा ने पूरे प्रदेश में एलईडी लगाई गई और पीटरहॉफ में जश्न मनाया गया. इस पर सरकारी पैसा खर्च किया गया, जबकि यह कार्यक्रम बीजेपी का था और इसमें बीजेपी को पैसा खर्च करना चाहिए था ना कि प्रदेश की जनता का पैसे को 3 साल के जश्न पर उड़ाना चाहिए था.

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना पर साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश को तीन सी यानी करप्शन, कोरोना ओर कांग्रेस मुक्त करना है पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश को देश का नंबर-1 कोरोना राज्य बनाने में भाजपा का पूरा हाथ है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश देश का कोरोना राज्य बन गया है.

प्रदेश में करप्शन दूर करने की उनकी क्या योजना है उसे भी उन्हें जगजाहिर करना चाहिए .उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पीपीई किट घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों का घोटाला , मंत्रियों का भू खरीद घोटाला इन सब की जांचों का क्या हुआ, उन्हें इसका भी खुलासा करना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर केवल लीपापोती हो रही है जबकि इन आरोपों के चलते उनके अध्यक्ष को अपने पद से हटाना तक पढ़ा था. राठौर ने बीजेपी प्रभारी को सोच समझकर बयान बाजी करने की नसीहत दी और कहा कि कांग्रेस से मुक्ति उनके बस में नहीं है. कांग्रेस देश में प्रदेश के लोगों के कण-कण में बसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details