शिमला: प्रदेश में पंचायती राज चुनाव से पहले ही प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. जिला उपायुक्तों ने पंचायत चुनाव के लिए रोस्टर भी जारी कर दिया है जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और पंचायत चुनावों के लिए जारी किए गए रोस्टर को बीजेपी कार्यालय से जारी करने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जिला उपायुक्त द्वारा भाजपा के दीप कमल कार्यालय में बन रोस्टर को जारी किया है और बड़ी हेरा फेरी की गई है. जिसको लेकर कांग्रेस आने वाले समय में सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.
इसके खिलाफ होगा आंदोलन
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित विचारधारा के प्रत्याशी मजबूत लग रहे थे वहां पर सीटों को रिजर्व कर दिया गया है. कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों से इसको लेकर जानकारी भी मांगी है और आने वाले दिनों में इसके खिलाफ आंदोलन की बात कही है.
वोटों का विभाजन ना हो सके
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस विचारधारा के लोग जीत कर आए इसके लिए पदाधिकारियों को एक पद के लिए केवल पार्टी विचारधारा का एक व्यक्ति ही चुनाव मैदान में उतरे इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वोटों का विभाजन ना हो सके. लोग प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से दुखी हैं ऐसे में पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस विचारधारा के लोगों को जीत दिलाएंगे.