शिमला:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने वीरभद्र सिंह के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वीरभद्र सिंह एक नेता ने ही अपने आप में एक बड़ा नाम हैं जो कि देश व प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा मुकाम रखते हैं.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह यदि चुनाव लड़ते हैं तो अवश्य ही कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने यह कभी नहीं कहा कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने चुनाव ना लड़ने पर पार्टी में भीतरघात करने वालों के प्रति अपना गुस्सा दिखाया था. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे.
राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक बड़े नेता हैं और उनके बोलने का महत्व और मतलब होता है. उनका यह कहना कि पार्टी में भीतरघात करने वालों को चिन्हित किया जाना चाहिए. उनके इस बयान से वे पूरी तरह से सहमत हैं.