हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस करेगी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन, काम न करने वालों को पद से हटाने की चेतावनी - उपचुनावों को लेकर कांग्रेस तैयार

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरुस्त करने में लगी हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने पदाधिकारियों को उपचुनाव तक का समय दिया है और जो भी पदाधिकारी निष्क्रिय नजर आएगा उसे पद से हटाने की बात कही है.

Congress state president Kuldeep Singh Rathore on by elections in himachal
फोटो

By

Published : Aug 4, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 10:55 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस लगातार संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में लगी हुई है. साथ ही कांग्रेस अब सभी पदाधिकारियों का उत्तर दायित्व तय करने जा रही है और काम न करने वाले पदाधिकारियों को पदों से हटाने की चेतावनी दे दी गई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने पदाधिकारियों को उपचुनाव तक का समय दिया है. राठौर ने निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद से हटाने की बात कही है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि संगठन को पूरी तरह से चुस्त दरुस्त किया जा रहा है. पार्टी में सभी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन किया जाएगा. जो भी पदाधिकारी निष्क्रिय नजर आएगा, उसे पद से हटाया जा सकता है.

राठौर ने कहा कि पार्टी में अनुशासन के साथ काम करना होगा. पार्टी ने जो भी दायित्व दिया है, उसका निर्वहन करना होगा. पार्टी उपचुनाव तक सभी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन करेगी. यदि कोई पदाधिकारी कार्य नहीं कर रहा होगा, तो उसे पद से हटा कर नए लोगों को काम करने का मौका दिया जाएगा.

वीडियो

उन्होंने कहा कि पार्टी उप चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त (Coincharge Sanjay Dutt) जल्द ही जुब्बल कोटखाई का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह मंडी-हमीरपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल पुलिस के जवान की हर तरफ हो रही तारीफ, जानिए पूरा मामला

Last Updated : Aug 4, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details