हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बिगड़ते हालात के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह दोषी: राठौर - शिमला हिंदी न्यूज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वह प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बावजूद जम्मू कश्मीर के निकाय चुनावों और जिला विकास परिषद के प्रचार में डटे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोप के बाद मुख्यमंत्री अपना गुस्सा और खीज प्रदेश पर उतार रहे हैं.

Congress state president Kuldeep Singh Rathore on bjp
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Nov 26, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 5:45 PM IST

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जम्मू में निकाय चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वह प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बावजूद जम्मू कश्मीर के निकाय चुनावों जिला विकास परिषद के प्रचार में डटे हैं.

इससे साफ है कि भाजपा अपनी राजनीति और चुनावों को ज्यादा महत्व देती है. राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह दोषी है. उन्होंने कहा है कि शिमला के कोविड अस्पताल में एक रोगी का ठिठुरना और रोना सरकार की अस्पतालों में पूरी अव्यवस्था की पोल खोलता है.

पूरी शासकीय व्यवस्था अस्त व्यस्त

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके वजीर केवल बयानबाजी कर लोगों का इस बढ़ती महामारी से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहें है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पूरी शासकीय व्यवस्था अस्त व्यस्त होकर रह गई हैं. उन्होंने रोष स्वरूप कहा है कि प्रदेश में आज से पहले ऐसा नकारा प्रशासन लोगों ने शायद ही कभी देखा होगा जैसा आज देख रहे हैं.

अंतर्कलह पर तंज

राठौर ने प्रदेश में भाजपा के अंदर चल रही अंतर्कलह पर तंज कसते हुए कहा है कि अब मुख्यमंत्री अपने विधायकों से फूलों के गुलदस्ते लेने से भी गुरेज करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोप के बाद मुख्यमंत्री अपना गुस्सा और खीज प्रदेश पर उतार रहे हैं.

राठौर ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश को आर्थिक गुलामी की और धकेल रहें है. सत्ता संघर्ष की वजह से प्रदेश का विकास कार्य ठप पड़े है. एक ओर कोरोना का बढ़ता सकंट दूसरी और प्रदेश पर बढ़ता कर्ज का बोझ, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त लोगों को कोई भी राहत देने में यह सरकार पूरी तरह असफल साबित हो रही है और मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर में नगर विकास परिषद में भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं.

Last Updated : Dec 9, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details