हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर का आरोप: कांग्रेस पार्षदों को अपने पक्ष में लाने के लिए BJP बना रही दबाव - shimla latest news

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है और अब चोर दरवाजे से महापौर और उपमहापौर बनाने के लिए कांग्रेस के पार्षदों को पर दबाव बनाया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनावों में मिली हार से बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. बीजेपी की बौखलाहट उनके नेताओं के बयानों से साफ नजर आ रही है. साथ ही राठौर ने चेतावनी भी दी कि कांग्रेस के पार्षदों पर दबाव बनाने की सरकार कोशिश ना करें.

Congress state president Kuldeep Singh Rathore
फोटो

By

Published : Apr 12, 2021, 6:58 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में 4 नगर निगम चुनावों के बाद अब महापौर और उपमहापौर पद के लिए घमासान होगा. दोनों ही दल अपने महापौर व उपमहापौर बनाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कांग्रेस के पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के पार्षदों पर दबाव बनाने वाले को नहीं किया बर्दाश्त

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है और अब चोर दरवाजे से महापौर और उपमहापौर बनाने के लिए कांग्रेस के पार्षदों को पर दबाव बनाया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

बीजेपी पर कांग्रेस का गंभीर आरोप

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सोलन और पालमपुर में अपने महापौर और उपमहापौर बनाने जा रही है और धर्मशाला में भी निर्दलीय पार्षदों के साथ मिलकर महापौर व उपमहापौर बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल मंडी में स्पष्ट बहुमत ले पाई है और अन्य नगर निगम में जोड़-तोड़ में जिस तरह से जिला परिषद और नगर परिषद में बीजेपी ने चोर दरवाजे से अपने अध्यक्ष बनाए हैं. उसी तरह से इन नगर निगम अभी बीजेपी कांग्रेस के पार्षदों को पैसों का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्षद एकजुट है और बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं.

बीजेपी पर राठौर का तंज

राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनावों में मिली हार से बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. बीजेपी की बौखलाहट उनके नेताओं के बयानों से साफ नजर आ रही है. साथ ही राठौर ने चेतावनी भी दी कि कांग्रेस के पार्षदों पर दबाव बनाने की सरकार कोशिश ना करें.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details