हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उप चुनाव में कांग्रेस करेगी जीत दर्ज, बीजेपी देखेगी हार का मुंह- कुलदीप राठौर - congress state president kuldeep rathour

कुलदीप राठौर ने दावा किया कि पच्छाद धर्मशाला उपचुनाव में होगी कांग्रेस की जीत. उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी को देखना पड़ेगा हार का मुंह. सरकार ने किया आचार संहिता का उल्लंघन. निर्वाचन आयोग ने नहीं की कार्रवाई.

congress state president kuldeep rathour on by poll election

By

Published : Oct 23, 2019, 9:59 AM IST

शिमला: प्रदेश में पछाद और धर्मशाला विधानसभा सीट पर उप चुनाव में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, लेकिन नतीजा आने से पहले ही सभी पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी दोनों विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदावारों की जीत का दावा किया है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि 24 अक्तूबर को कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. दोनो विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने सरकार के धन-बल को ठुकरा दिया है और परिणामों को लेकर बीजेपी सहमी हुई है. राठौर ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी ने खुलेआम आचार संहिता का उलंघन किया है.

वीडियो.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाते रहे. शिकायत के बावजूद भी निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने मतदान को लेकर उत्साह दिखाया है उसके बाद बीजेपी सकते में है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भारी मतदान हुआ है तो वह सरकार के खिलाफ जाता रहा है. उप चुनावों में भी सरकार के खिलाफ गुस्सा है ये 24 अक्तूबर को आने वाले परिणामों में नजर आएगा. बीजेपी को इन चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details