हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई पर बोले कुलदीप राठौर, जनता को निचोड़ने का काम कर रही सरकार - shimla latest news

प्याज और आलू के बाद अब सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. वहीं, अब इसको लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में जुट गई है और सरकार से महंगाई से राहत देने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि महंगाई हर रोज बढ़ रही है और सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और सरकार लोगों को निचोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 27, 2020, 3:01 PM IST

शिमला:मंहगाई से आम जनता परेशान है. प्याज और आलू के बाद अब सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. वहीं, अब इसको लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में जुट गई है और सरकार से महंगाई से राहत देने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि महंगाई हर रोज बढ़ रही है और सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और सरकार लोगों को निचोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कोविड की वजह से पहले ही लोगों का रोजगार छिन गया है और सरकार की ओर से आम आदमी को कोई राहत नहीं दी है बल्कि हर रोज बढ़ रही महंगाई से गरीब और मध्यवर्ग के लोगों का जीना दूभर कर दिया है.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि सीमेंट के दामों में वृद्धि , बस किराया हाउस टैक्स के साथ ही प्याज और आलू के दामों में भारी वृद्धि हुई है. लोग सब्जी तक नहीं खरीद पा रहे हैं. कई सब्जियां दालों से भी मंहगी हो गई हैं. सरकार को महंगाई पर नियंत्रण रखने में नाकामयाब हुई है और सरकार की सहमति से ही मंहगाई बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में एक रुपए भी किसी चीज के दाम बढ़ते थे तो बीजेपी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर देती है और अब हर रोज मंहगाई आसमान छू रही है, लेकिन कोई भाजपा का नेता इसको लेकर आवाज नहीं उठा रहा है.

राठौर ने कहा कि कांग्रेस मंहगाई के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए है और आने वाले समय में भी प्रदेश भर में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. बता दें राजधानी शिमला में सब्जी मंडी में जहां टमाटर 80 रुपए किलो पहुंच गए हैं वहीं, प्याज भी 80 तक पहुंचा है. अन्य सब्जियां भी 50 से पार हो गई हैं. ऐसे में लोगों की पहुंच से सब्जियां भी दूर होने लगी हैं. लोग बहुत कम सब्जियां खरीदने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details