हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजन सुशांत की पार्टी से कांग्रेस नहीं बीजेपी को होगा नुकसान: राठौर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल में बीजेपी के पूर्व सांसद और नेता द्वारा क्षेत्रीय पार्टी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के गठन किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल में तीसरे दल के सफल न होने की बात कही और कहा कि हिमाचल के लोगों ने तीसरा विकल्प स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में दो ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी में ही मुकाबला होता रहा है और लोग भी कांग्रेस और बीजेपी को ही चुन कर भेजते हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 26, 2020, 5:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में बीजेपी के पूर्व सांसद और नेता द्वारा क्षेत्रीय पार्टी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के गठन किया है. कांग्रेस ने इस दल के गठन से बीजेपी को नुकसान होने की बात कही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि राजन सुशांत बीजेपी पृष्टभूमि से हैं ऐसे में कांग्रेस से ज्यादा नुकसान बीजेपी को होने वाला है.

हालांकि राठौर ने हिमाचल में तीसरे दल के सफल न होने की बात कही और कहा कि हिमाचल के लोगों ने तीसरा विकल्प स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में दो ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी में ही मुकाबला होता रहा है और लोग भी कांग्रेस और बीजेपी को ही चुन कर भेजते हैं.

वीडियो.

ऐसे में राजन सुशांत की बनाई गई पार्टी से कोई नुकसान नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सभी को राजनीतिक दल बनाने और चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन हिमाचल की जनता ने दो दलों को छोड़ कर किसी दूसरे दल को स्वीकार नहीं किया है.

इस बार भी मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी में ही 2022 में चुनावी टक्कर होगी. बता दें कि पूर्व सांसद और मंत्री राजन सुशांत ने शिमला में बीते दिन नए क्षेत्रीय दल का गठन किया था और आगामी चुनावों में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने ओर लोगों को तीसरा विकल्प देने का दावा किया है. हालांकि बीजेपी कांग्रेस ने तीसरे विकल्प को सिरे से नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details