शिमला: हिमाचल में बीजेपी के पूर्व सांसद और नेता द्वारा क्षेत्रीय पार्टी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के गठन किया है. कांग्रेस ने इस दल के गठन से बीजेपी को नुकसान होने की बात कही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि राजन सुशांत बीजेपी पृष्टभूमि से हैं ऐसे में कांग्रेस से ज्यादा नुकसान बीजेपी को होने वाला है.
हालांकि राठौर ने हिमाचल में तीसरे दल के सफल न होने की बात कही और कहा कि हिमाचल के लोगों ने तीसरा विकल्प स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में दो ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी में ही मुकाबला होता रहा है और लोग भी कांग्रेस और बीजेपी को ही चुन कर भेजते हैं.