हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राठौर का प्रदेश सरकार पर निशाना, बोले- जनता बेहाल और सीएम-मंत्री दिल्ली चुनाव में व्यस्त - राठौर का प्रदेश सरकार पर निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है और ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. कई क्षेत्रों में बिजली और सड़कें अभी भी अवरुद्ध पड़ी हैं. इन क्षेत्रों में बिजली पानी और सड़कों की बहाली के लिए प्रयास करने और अधिकारियों को निर्देश देने के बजाय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित मंत्री दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

Kuldeep Rathore on himachal government, हिमाचल सरकार पर बोले कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Feb 1, 2020, 7:22 PM IST

शिमला:प्रदेश में बर्फबारी के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पा रहे है. बर्फबारी के बाद भी कई क्षेत्रों में बिजली और सड़कें अवरुद्ध हैं. वहीं, इसको लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है और ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. कई क्षेत्रों में बिजली और सड़कें अभी भी अवरुद्ध पड़ी हैं. इन क्षेत्रों में बिजली पानी और सड़कों की बहाली के लिए प्रयास करने और अधिकारियों को निर्देश देने के बजाय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित मंत्री दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

वीडियो.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश के लोगो की चिंता से ज्यादा सीएम को दिल्ली चुनाव ज्यादा जरूरी है. प्रदेश में अधिकारी भी कोई सुध नही ले रहे है. अधिकारी दफ्तरों में बैठ कर समीक्षा बैठके कर रहे है, जबकि प्रदेश में दस दिन से 300 से अधिक सड़कें बन्द पड़ी हैं. प्रदेश के राशन के डिपुओं में राशन नहीं है प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के तौर पर निपटाने और बर्फबारी के बाद बंद पड़ी सड़कों को प्राथिमकता पर खोलने की मांग की.

ये भी पढ़ें- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!

ABOUT THE AUTHOR

...view details