शिमला:हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने गांधी हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी है. सोमवार को राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस सेवा का शुभारंभ किया. बता दें कि हेल्पलाइन नंबर 28805522 और 2660169 टोल फ्री नंबर पर किसी भी समय फोन कर मदद ले सकते हैं.
कांग्रेस कार्यालय में सेवानिवृत्त वरिष्ठ पूर्व चिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप सिंह द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद क्या एहतियात बरतनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही कोरोना प्रभावितों को घर जा कर जरूरी सामान भी मुहैया करवाया जाएगा.
'कोरोना के पहले चरण के दौरान भी कांग्रेस ने लोगों की हर संभव मदद की'
प्रदेश कांग्रेस द्वारा शिमला और धर्मशाला दो जगह गांधी हेल्पलाइन शुरू की गई है. साथ ही इसके बाद ब्लॉक और जिला स्तर पर भी इस तरह की हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोरोना के पहले चरण के दौरान भी कांग्रेस ने लोगों की हर संभव मदद की और जहां बाहरी राज्यों के मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था की गई थी. वहीं अस्पतालों में जरूरी सामान भी भेंट किया गया था.