हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मिधर सूद की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के शिमला स्थित घर को तोड़ने के बयान पर भाजपा से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक महिला के समर्थन में प्रदर्शन और और दूसरी महिला का घर तोड़ने की बात भाजपा के दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करता है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल का कहना है कि भाजपा हमेशा समाज को राजनीतिक नजर से देखती आई है और इसी आधार पर समाज का वर्गीकरण भी करती रही हैं. हिमाचल कांग्रेस के प्रत्येक नेता ने अभिनेत्री कंगना रानौत की सुरक्षा के प्रति उनके हिमाचली होने के चलते चिंता व्यक्त की है, लेकिन यदि इस मुद्दे को भाजपा अथवा कोई अन्य राजनीतिक रंग देने का खेल खेलते हुए कांग्रेस पार्टी और इसके नेतृत्व के ऊपर छींटाकशी की, तो उसे पार्टी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस बीएमसी ने कंगना के घर को गिराने की कार्रवाई की है, उसको भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है.