शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रिज मैदान पर पार्टी की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मांगी है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राठौर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के जननायक हम सबके लोकप्रिय नेता, प्रदेश के छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह 8 जुलाई 2021 की सुबह अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर इस दुनियां को अलविदा कह गए.
प्रदेश के नव निर्माण में उनके योगदान को कभी न तो भुलाया जा सकता है और न ही कम आंका जा सकता है. उनके अंतिम संस्कार में उमड़े जन सैलाब से साफ है कि वीरभद्र सिंह कितने लोकप्रिय व जन मानस के नेता थे. उन्होंने कहा कि हमारे बीच से एक ऐसा लोक प्रिय नेता चला गया जो सबके दिलों में वास करता था.
अब हमारे पास उनकी स्मृतियां शेष रह गई हैं. उन स्मृतियों को याद रखना हमारा नैतिक कर्तव्य ही नहीं है बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी भी है. लोकतंत्र में किसी भी राजनितिक दल की सरकारें आती हैं जाती हैं. किसी भी राजनितिक दल के कुछ नेता लोगों के दिलों में अपनी कोई अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जो लोगों के दिलों में बस जाती हैं. वीरभद्र सिंह उसमें से एक है जो लोगों के दिलों में बस गए है.