शिमला: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला कांग्रेस सेवादल की यंग ब्रिगेड की ओर से शहर में मास्क सेनेटाइजर और पीपीई किट बांटने का अभियान शुरू किया है. संजौली से इस अभियान की शुरुआत की गई, जहां कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने प्रवासी मजूदरों और लोगों को मास्क सेनेटाइजर वितरित किए.
नगर निगम के कर्मचारियों को मास्क के अलावा पीपीई किट भी दी गई. यंग ब्रिगेड शहर के सभी वार्डों में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित करेंगे. इसके अलावा शहर के शमशान घाट के कर्मियों को पीपीई किट भी दी जाएगी.
कोरोना से एहतियात बरतने की जरूरत
कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने कहा कि शहर में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. कोरोनाकाल मे कांग्रेस शुरू से ही लोगो की मदद कर रही है और मास्क सेनेटाइजर वितरित कर रही हैं. सेवा दल की यंग ब्रिगेड की ओर से दोबारा से मास्क वितरित करने का कार्य शुरू किया है. इसके तहत शहर भर में लोगों को मास्क दिए जा रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना काफी जरूरी है और लोगों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए.