हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: कांग्रेस सेवा दल ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी पर लटकाने की उठाई मांग

हाथरस कांड को लेकर देश भर में संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. हिमाचल में भी सामाजिक संगठनों के साथ कांग्रेस भी सड़कों पर उतर कर रोष प्रकट कर रही है. शनिवार को कांग्रेस सेवा दल ने सीटीओ से रिज मैदान तक कैंडल मार्च निकाला और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया.

Hathras case
Hathras case

By

Published : Oct 2, 2020, 10:08 PM IST

शिमला: हाथरस कांड को लेकर देश भर में संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. हिमाचल में भी सामाजिक संगठनों के साथ कांग्रेस भी सड़कों पर उतर कर रोष प्रकट कर रही है. शनिवार को कांग्रेस सेवा दल ने सीटीओ से रिज मैदान तक कैंडल मार्च निकाला और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया.

साथ ही युवती की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की. कांग्रेस सेवादल ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की और राहुल गांधी के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर भी विरोध जताया. इस दौरान हिमाचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल भी मौजूद रही.

वीडियो.

कांग्रेस सेवा दल की महासचिव ऊषा मेहता ने कहा कि हाथरस की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. युवती के साथ गैंगरेप किया और उसकी रीड़ की हड्डी तोड़ी गई और जुबान तक काट दी गई. मुख्यमंत्री योगी जोकि अपने आप को कट्टर हिन्दू बोलते हैं, उनकी सरकार में ही हिन्दू धर्म को ताक पर रख कर रात के अंधेरे में शव का दाह संस्कार किया गया और परिजनों को अंतिम बार मुंह तक देखने नहीं दिया गया. उन्होंने सभी आरोपियों को सीधे फांसी पर लटकाने की मांग की ताकि कोई और इस तरह से बेटियों की इज्जत लूटने की हिम्मत न करे.

वहीं, कांग्रेस सेवा दल ने राहुल गांधी के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें आधे रास्ते में रोका और उनके साथ धक्का मुक्की की गई, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बार्दस्त नहीं करेगी.

पढ़ें:लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details