हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिले मौका, लोकसभा चुनाव के लिए हाईकमान जल्द करे प्रत्याशियों की घोषणा- प्रतिभा सिंह - लोकसभा चुनाव 2024

आज शिमला के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए... पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Congress News) (lok sabha election 2024).

Congress SC Tribe Department meeting in Shimla
शिमला में कांग्रेस एससी जनजाति विभाग की बैठक

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 7:25 PM IST

शिमला:कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह बैठक में शामिल हुई. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल भी इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते हाईकमान को हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करनी चाहिए, जिससे प्रत्याशियों को पर्याप्त समय मिल सके. उन्होंने कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद छोड़ देना चाहिए, सक्रिय पदाधिकारियों को ही दायित्व दिया जाना चाहिए.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस संगठन का एक महत्वपूर्ण विभाग है और इस विभाग की चुनाव में हमेशा सक्रियता रहती हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना चाहिए. देश की तानाशाह सरकार को इस बार जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता को धरातल पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि संगठन में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के काम सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किये जाने चाहिए.

कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग है, जिसकी वजह से विधानसभा में आज कांग्रेस पार्टी के 10 विधायक चुनकर आए हैं. सरकार की प्राथमिकता है कि अनुसूचित जाति वर्ग के विकास के लिए अनेकों ऐसी जन कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है, जिसमें समाज में अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिलेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा के कहा कि वर्तमान में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संविधान रक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, जिसका लक्ष्य हमने 50000 रखा है. प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा और राज्य स्तर के लिए शीघ्र ही स्थान चयनित किया जाएगा. अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए सभी 12 जिलों में कानून ज्ञाता समन्वयक नियुक्त किए गए हैं, जिनकी सहायता समाज का कोई भी पीड़ित परिवार ले सकता है.

अमित नंदा ने कहा कि इस वर्ष के दिसंबर माह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शिमला में होना प्रस्तावित है, इस बारे में मुख्यमंत्री से वार्तालाप करके इसकी तिथि निर्धारित की जाएगी और इसकी तैयारी के लिए संगठन के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी यशपाल तनाईक ने कहा कि आने वाले समय में अपने अपने ब्लाकों व जिले में संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने व लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसने का आह्वान किया. इस दौरान शिमला कृष्णा नगर वार्ड से अमित की अध्यक्षता में 10 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस पार्टी की नीतियों में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें-HRTC BOD Decisions: एचआरटीसी में होगी 300 कंडक्टरों की भर्ती, नहीं बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया, बसों में ATM कार्ड से भी दे पाएंगे किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details