हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस SC कमेटी की बैठक में पार्टी को मजबूत करने की बनी रणनीति, भाजपा के खिलाफ बोला हमला - Congress SC committee meeting

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति  विभाग की बैठक में अगली रणनीति तैयार की गई. जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया.

कांग्रेस SC कमेटी की बैठक में पार्टी को मजबूत करने की बनी रणनीति, भाजपा के खिलाफ बोला हमला

By

Published : Nov 18, 2019, 5:16 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की बैठक का आयोजन सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष यादविंदर गोमा ने की. बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बैठक में अगली रणनीति तैयार की गई. जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया. वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवंबर को होने वाली कांग्रेस की रैली में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं की संख्या को लेकर भी मंथन किया गया.

वीडियो

अनुसूचित विभाग के प्रदेश प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार विभाग की बैठक हो रही है. दलित समाज कैसे प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करेगा इस बात को लेकर भी रणनीति बनाई गई.

प्रमोद कुमार ने कहा कि इस समय देश मे बेरोजगारी गंभीर समस्या बन कर उभरी है. बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहें हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू में भारी फीस वृद्धि को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इन सबका प्रभाव छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और बीजेपी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने लाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details