शिमला:कांग्रेस पार्टी ने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. रविवार देर रात कांग्रेस ने दस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें भराड़ी वार्ड से जितेंद्र चौधरी, कैथू वार्ड से कांता सुयाल, मज्याठ वार्ड से अनिता शर्मा, कच्चीघाटी वार्ड से किरन शर्मा, फागली वार्ड से रूप चंद, राम बजार वार्ड से सुषमा कुठियाल, जाखू वार्ड से अतुल मौतम, संजौली चौक से ममता चंदेल, लोअर ढली वार्ड से विशाखा मोदी और कंगनाधार वार्ड से राम रतन वर्मा के टिकट दिया गया है. वहीं, अभी भी 8 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.
कांग्रेस ने फाइनल किए 26 प्रत्याशियों के नाम:कांग्रेस ने इससे पहले मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिनमें 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. इसके बाद बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 9 प्रत्याशी शामिल थे. इसके बाद अब रविवार देर रात को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की है. इसमें 10 प्रत्याशियों के तय किए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 26 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.
8 वार्डों के टिकट पर फंसा है पेंच:अभी भी शिमला नगर निगम के 8 वार्डों के लिए कांग्रेस को प्रत्याशियों के नाम तय करना बाकी है. इन पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. बताया रहा है कि वार्डों से कांग्रेस ने दो से तीन प्रत्याशियों के नाम पैनल में रखे हैं. जिनमें से एक-एक उम्मीदवारों का नाम तय किए जाना है. माना जा रहा है कि आज शाम तक पार्टी इन वार्डों से भी अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देगी.