शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागवत कर चुनाव लड़ रहे आठ बागियों ने अपना नामांकन वापस ले आया है. शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेता बागियों को मनाने में कामयाब हुए, लेकिन तीन बड़े नेताओं को कांग्रेस नहीं मना पाई. जिसमें चौपल से सुभाष मंगलेट, ठियोग से विजय पाल खाची, पछाद से गंगूराम मुसाफिर शामिल है, जबकि ऊना जिले की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने नामांकन वापस ले लिया है. (Himachal assembly elections 2022)
टिकट न मिलने से पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक रहे कुलदीप कुमार ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भर दिया था जिसे शनिवार को उन्होंने वापस ले लिया. इनके साथ ही बिलासपुर से पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा ने नामांकन वापस ले लिया है. कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे कमल किशोर ने नामांकन वापस लिया है. बिलासपुर जिले की झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के विधायक रहे वीरुराम किशोर ने भी नामांकन वापस लिया है. इसी तरह से देहरा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार, ईशान कुमार और राकेश कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. (Congress Rebel leaders in Himachal)
पावंटा साहिब से शमशेर अली कासमी और शिमला जिले की रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विशेश्वरदास ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है. वहीं, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से करन परमार ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया है. इसी तरह नाचन विधानसभा क्षेत्र से हेमचंद्र, चौपाल से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सबला राम चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. इन सभी नेताओं को मनाने में हिमाचल कांग्रेसअध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रचार कमेटी के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू , हिमाचल के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली, तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू, संजय दत्त और विप्लव ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई है. (Himachal Congress President Pratibha Singh)