हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस ने किया लॉकडाउन-4 का स्वागत, प्रदेश में बसें शुरू करने की उठाई मांग - Congress on bus service

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस लॉकडाउन बढ़ाने का विरोध नहीं करती है, लेकिन सरकार को लोगों की परेशानियों को देखते हुए राहत देते हुए हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश में परिवहन सेवा शुरू बहाल करनी चाहिए.

Kuldeep rathore on lockdown
लॉकडाउन पर कुलदीप राठौर

By

Published : May 18, 2020, 5:05 PM IST

शिमला: कोरोना को लेकर लॉकडाउन 4 लागू हो चुका है. हिमाचल में भी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक लागू करने को लेकर जारी रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने लॉकडाउन 4 का स्वागत किया है. साथ ही हिमाचल सरकार से परिवहन सेवा को शुरू करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस लॉकडाउन बढ़ाने का विरोध नहीं करती है, लेकिन सरकार को लोगों की परेशानियों को देखते हुए राहत देते हुए हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश में परिवहन सेवा शुरू बहाल करनी चाहिए. सरकार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाहरी राज्यों से लोगों को लाने में सरकार ने लापरवाही बरती है, वैसे बस सेवा शुरू करने में सरकार न करे.

वीडियो.

सरकार पूरी एहतियात से और बसों को सेनिटाइज करने के बाद सीमित रूप से बसें चलाई जाए. कुलदीप राठौर ने कहा कि हरियाणा में बसोंं को चलाया जा रहा है. प्रदेश में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को लोगों को राहत देते हुए बस सेवा बहाल करनी चाहिए. इसके अलावा सरकार को सभी औद्योगिक इकाइयों को भी शुरू करना चाहिए, ताकि मजदूर पलायन करने से रुके .

कुलदीप राठौर ने कहा कि विपक्ष जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा रहा है. साथ ही विपक्षी दल होने के नाते सरकार की खामियों को उजागर करने का अधिकार भी है, लेकिन सरकार को विपक्ष के सुझाव देना अखर रहा है.

वहीं, राठौर ने अधिकारियों के तबादलों पर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार को व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन सरकार अधिकारियों के तबादले करने में लगी है. सरकार को ऐसे समय में इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:टैक्सी यूनियन ने सरकार से की मांग, शिमला में टैक्सी सेवा बहाल कर 5-5 हजार देने की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details