हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला डेवलपमेंट प्लान पर कांग्रेस मुखर, शहरी विकास मंत्री से स्थिति स्पष्ट करने को कहा - शिमला डेवलपमेंट प्लान पर कांग्रेस मुखर

डेवलपमेंट प्लान पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस ने इसे चुनावों से पहले जनता के बीच छोड़ा गया शिगूफा बताया और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से कुछ सवाल किए (Congress question on Shimla development plan)और  शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर की जा रही बयानबाजी से लोगों को गुमराह करने की बात कही. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में  (Congress PC in Shimla)मंत्री व सरकार से इस बारे अपनी पूरी स्थिति स्पष्ट करने को कहा.

Shimla development plan
शिमला डेवलपमेंट प्लान

By

Published : Feb 18, 2022, 5:07 PM IST

शिमला: डेवलपमेंट प्लान पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस ने इसे चुनावों से पहले जनता के बीच छोड़ा गया शिगूफा बताया और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से कुछ सवाल किए (Congress question on Shimla development plan)और शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर की जा रही बयानबाजी से लोगों को गुमराह करने की बात कही. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में (Congress PC in Shimla)मंत्री व सरकार से इस बारे अपनी पूरी स्थिति स्पष्ट करने को कहा कि वह बताए क्या सरकार ने शिमला कोर ग्रीन एरिया में निर्माण के बारे एनजीटी से कोई स्वीकृति प्राप्त कर ली ,जबकि एनजीटी ने इस पर रोक लगा रखी है. नरेश चौहान ने सरकार से यह भी पूछा है कि वह बताए जो अपील उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में इस बारे दायर की थी,उसकी क्या स्थिति है,क्या सरकार उसे वापसी ले रही है.

चौहान ने आरोप लगाया है कि सुरेश भारद्वाज शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे. उन्होंने कहा कि सरकार ने गत चार सालों में शिमला के विकास और लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. आज जब शिमला नगर निगम के चुनाव पास आ गए तो तो अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते शिमला शहर के लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया जा रहा.

वीडियो
उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द स्पष्ट करना चाहिए कि वह शिमला के नए डेवलपमेंट प्लान को कैसे लागू करेगी और लोगों को कैसे राहत प्रदान करेगी.उन्होंने सरकार से पूछा है कि वह स्पष्ट करें कि क्या डेवलपमेंट प्लान अधिसूचित होने के बाद क्या यह सीधे ही लागू कर दिया जाएगा या फिर एनजीटी के पास ही जाना पड़ेगा. नरेश चौहान ने शिमला नगर निगम में नए वार्डो पर लोगों के सुझाव और आपत्तियों पर भी सरकार से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा.उन्होंने कहा कि क्या सरकार उन सुझावों या आपत्तियों पर कोई विचार कर रही जो बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को नए वार्डो के गठन को लेकर लोगों के सुझावों और आपत्तियों पर गहनता से विचार करना चाहिए.


नरेश चौहान ने नगर निगम के प्रस्तावित बजट को महज एक औपचारिकता बताते हुए कहा कि अब ,जबकि नगर निगम का शेष कार्यकाल बहुत ही थोड़ा रह गया. ऐसे में बजट का कोई महत्व नहीं रह जाता.उन्होंने कहा कि नगर निगम पिछले साल का भी अपने बजट का उपयोग नहीं कर सकी और लोगों में इसके लिए भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ काफी गुस्सा है. उन्होंने दावा किया कि शिमला नगर निगम चुनावों में इस बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा.

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तैयार, क्यूरेटर ने पिच को लेकर कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details