Congress Protest In Shimla: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का 'सत्याग्रह', रिज पर किया मौन प्रदर्शन - rahul gandhi news
रविवार यानि आज कांग्रेस ने पूरे देश में सत्याग्रह का ऐलान किया है. इसी कड़ी में शिमला में भी कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में मौन प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. (Congress Protest In Shimla) (Congress Satyagraha Shimla) (Rahul Gandhi disqualification) (Himachal Congress News)
शिमला के रिज मैदान पर धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता.
By
Published : Mar 26, 2023, 2:56 PM IST
|
Updated : Mar 26, 2023, 3:04 PM IST
शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी
शिमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने और सूरत की अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने देश भर में रविवार को सत्याग्रह का ऐलान किया है. हिमाचल में भी जिला स्तर पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. राजधानी शिमला में रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस द्वारा मौन प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया गया.
शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. इसी के तहत शिमला में भी रिज मैदान पर राहुल गांधी के समर्थन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. जिस तरह से राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की और जो समर्थन लोगों का उन्हें मिला है उसे मोदी सरकार पूरी तरह से घबरा गई है और इस तरह के हथकंडे अपनाकर लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द की गई है.
शिमला के रिज मैदान पर धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता.
जितेंद्र चौधरी ने कहा कि इससे राहुल गांधी और कांग्रेस घबराने वाली नहीं है. राहुल गांधी के साथ देश की जनता और कांग्रेस खड़ी है और आने वाले चुनावों में देश की जनता उन्हें इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आज मौन प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार यदि कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे बनाने और उन्हें परेशान करने का काम बंद नहीं करती तो आने वाले समय में कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी. बता दें कि गुजरात के सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता को भी रद्द कर दिया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस आदोलन कर रही है.
शिमला के रिज मैदान पर धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता.