हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन खोलने को लेकर कांग्रेस का शिमला में हल्ला-बोल, सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन खोलने को लेकर सरकार के खिलाफ राजधानी शिमला में कांग्रेस ने हल्ला-बोलकर सचिवालाय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने फैसला नहीं बदला तो 48 घंटे बाद विरोध तेज किया जाएगा.

Congress protests to open tourism
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jul 13, 2020, 3:57 PM IST

शिमला:प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले पर्यटकों के लिए हरी झंडी दिखाई, लेकिन अब इसका खुलकर विरोध सामने आने लगा है. सोमवार को कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेस नेताओं का कहना सरकार का फैसला गलत है. इससे प्रदेश में कोरोना को खुला निमंत्रण देना है. जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को प्रदेश में आने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर कांग्रेस के आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई नेता शामिल हुए.एक घंटे तक सड़क पर पदर्शन कर सरकार को फैसला वापस लेने की मांग की. साथ ही 48 घंटे का समय सरकार को दिया गया. यदि सरकार पर्यटकों के लिए सीमाएं बंद नहीं करती तो उग्र प्रदर्शन की बात कही गई.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकार का फैसला गलत: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौरा ने बताया जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तब पॉजिटिव मामले कम थे, लेकिन आज इनकी संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही.उसके बावजूद सरकार ने पर्यटन खोलने को लेकर फैसल कर लिया. होटल व्यापारी भी नहीं चाहते इस समय इसे खोला जाए. लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं मान रही.

कुलदीप राठौर ने कहा कि बॉर्डर हो या अस्पताल पहले पूरे प्रबंध किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इस समय कोरोना से प्रदेश लड़ रहा, लेकिन सरकार ने बिजली किरायों को बढ़ा दिया. लगातार लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं. अगर सरकार नहीं मानी तो 48 घंटे बाद विरोध तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शोघी के पास NH पर लैंडस्लाइड, घंटों बंद रहा सड़क मार्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details