हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली - शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. गुरुवार को प्रदेशभर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने रैली निकाली और महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि अगर सरकार मंहगाई को कम नहीं करती है तो आने वाले समय मे कांग्रेस इससे ज्यादा उग्र आंदोलन शुरू करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

Congress protest in Shimla
Congress protest in Shimla

By

Published : Nov 12, 2020, 3:27 PM IST

शिमला: लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. गुरुवार को प्रदेशभर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने रैली निकाली और महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले राजीव भवन से शेरे-पंजाब तक रैली निकाली. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शेरे-पंजाब से माल रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल और शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी भी शामिल थे.

वीडियो.

कांग्रेस कार्यकर्ता माल रोड से होते हुए नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. हालांकि, मालरोड पर धारा-144 लगी हुई है, ऐसे में यहां कोई भी जनसभा या रैली नहीं की जा सकती लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे दरकिनार करते हुए रैली निकाली.

फोटो.

इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मंहगाई हर रोज बढ़ रही है. मंहगाई को लेकर आज प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं .

फोटो.

उन्होंने कहा कि सब्जी आलू प्याज के दाम पहले ही आसमान छू रहे हैं और अब दालों के दाम भी बड़ा दिए गए हैं, जिससे ये चीजें आम लोगों की खरीद से बाहर हो गई हैं. डिपुओं में जहा लोगों को सस्ता राशन मिलता था वहां भी दालों को मंहगा कर दिया गया है.

फोटो.

राठौर ने कहा कि आज माल रोड पर धारा-144 का उलंघन किया गया है और यदि ये सरकार मंहगाई को कम नहीं करती है तो आने वाले समय मे कांग्रेस इससे ज्यादा उग्र आंदोलन शुरू करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details