शिमला: लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. गुरुवार को प्रदेशभर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने रैली निकाली और महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले राजीव भवन से शेरे-पंजाब तक रैली निकाली. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शेरे-पंजाब से माल रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल और शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी भी शामिल थे.
कांग्रेस कार्यकर्ता माल रोड से होते हुए नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. हालांकि, मालरोड पर धारा-144 लगी हुई है, ऐसे में यहां कोई भी जनसभा या रैली नहीं की जा सकती लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे दरकिनार करते हुए रैली निकाली.