शिमला: देश में आर्थिक मंदी, मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजधानी में कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने राजीव भवन से काट रोड लोअर बाजार से हुए उपायुक्त कार्यलय तक रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस ने बेरोजगारी मंहगाई के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले मे प्याज की मालाएं पहन कर आसमान छू रही मंहगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नाकामी से देश आज आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरफ से विफल हो चुकी है. जिसके चलते कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. देश में मंहगाई चरम पर है, जिसके चलते आम जनता परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निवेश के लिए इन्वेस्टर मीट करवाई जो कि पूरी तरह से विफल रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस बीते एक सप्ताह से जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है. लोगों मे प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा रोष है. जिस स्तर से मंहगाई बड़ी है और बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, उसके खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध कर रही है.
बता दें कि मंहगाई बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है.