शिमला:मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अगले महीने करवाई जा रही नीट परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस ने आज देश भर में प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने केंद्रीय कार्यालय एजी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी.
एंट्रेंस एग्जाम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, परीक्षाएं स्थगित करने की केन्द्र से मांग - जेईई की परीक्षाएं
राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने केंद्रीय कार्यालय एजी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी. सरकार बच्चों की जान को खतरे में डालकर परीक्षाएं करवाने में जुटी है.
![एंट्रेंस एग्जाम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, परीक्षाएं स्थगित करने की केन्द्र से मांग Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8590941-98-8590941-1598611357336.jpg)
Congress
कांग्रेस ने कोविड काल मे फिलहाल परीक्षाएं न करवाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि देशभर में आए दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, सरकार बच्चों की जान को खतरे में डाल करजग परीक्षाएं करवाने में जुटी है.
वीडियो.