शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को कोरोना व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. सोमवार को विपक्ष के विधायकों द्वारा नियम-130 के तहत चर्चा की मांग की गई थी, जिसके बाद देर शाम तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया.
वहीं, मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इसका जवाब दिया. मंत्री सैजल ने कहा कि देश को एकजुट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली-थाली का सहारा लिया, जिसके बाद इस बीमारी से लड़ने के लिए एकता का भाव भी दिखा.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री की नेतृत्व क्षमता भी कोरोना महामारी के दौरान देखने को मिली, जिन्होंने समय-समय पर उचित निर्णय लेकर प्रदेश को इस विकट परिस्थिति से उभारने का प्रयास किया. कोरोना वॉरियर्स ने संक्रमितों की जो सेवा की वह सराहनीय है.
ऐसे समय में कोरोना मरीजों की मदद की जब सगे संबंधी उन्हें छोड़ चुके थे. उन्होंने कहा की जनवरी 2020 में ही सरकार ने कोविड से निपटने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे, जिसके तहत 104 सेवा 24 घंटे के लिए शुरू की गई. सभी उपायुक्तों को भी हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए. अभी सैजल का जवाब पूरा भी नहीं हुआ था कि विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.