शिमला:अडानी समूह पर स्टॉक मार्केट में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे हैं. यह भी आरोप लगाया गया है कि अडानी समूह की कंपनियों ने एलआईसी और बैंकों का पैसा लगाया गया है. अडानी समूह की हजारों करोड़ की सार्वजनिक राशि व खातों में घोटाले व गड़बड़ी की जांच कांग्रेस ने सयुंक्त संसदीय समिति या भारत के मुख्य न्यायधीश की निगरानी में कराने की मांग है. इसी कड़ी में कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में एलआईसी व एसबीआई बैकों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी.
मोदी सरकार पर आरोप:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही हैं. उन्होंने कहा कि अडानी समूह में एलआईसी ने 36,474.78 करोड़ व भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया. अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है, जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है.