शिमला: केंद्र सरकार 1 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रही है. केंद्र के इस बजट से हिमाचल को भी काफी उम्मीदें हैं. हिमाचल कांग्रेस ने केंद्र सरकार से हिमाचल को औद्योगिक पैकेज के साथ पर्यटन के क्षेत्र में रियायत देने के साथ ही विदेशों से सेब आयात पर शुल्क बढ़ाने को लेकर बजट में प्रावधान करने की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल से केंद्र में दो बड़े नेता हैं. अनुराग ठाकुर जहां राज्य वित्त मंत्री हैं और वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं. ऐसे में इन दोनों नेताओं को प्रदेश के लिए बजट में प्रावधान करवाना चाहिए.
राठौर ने ये भी कहा कि हालांकि, तीन वर्षों में हिमाचल को केंद्र से बजट में कुछ नहीं मिला है और अब कोरोना के चलते जीडीपी माइनस 21 तक पहुच गई है. ऐसे में काफी कम उम्मीद है कि हिमाचल को इस बार के बजट से कुछ मिले.
छोटे उद्योगों के लिए हो पैकेज की घोषणा
राठौर ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश का सूक्ष्म उद्योग पूरी तरह से खत्म हो गया है. ऐसे में सरकार छोटे उद्योगों के लिए पैकेज की घोषणा इस बजट में करे. इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है और पर्यटन के क्षेत्र में केंद्र सरकार प्रदेश को रियायतें दे.