शिमलाः मंडी से भाजपा उम्मीदवार और सांसद रामस्वरूप शर्मा पर कांग्रेस ने पिछले चार सालों से आयकर रिटर्न न भरने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अब इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. वहीं, आयकर विभाग ने तीन दिन में सांसद को आयकर रिटर्न भरने की छूट दी है.
कांग्रेस ने सांसद को आयकर विभाग द्वारा दी गई रिटर्न भरने की छूट पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया है कि सांसद रहते उन्होंने चार साल से आयकर रिटर्न ही नहीं भरा और अब विभाद द्वारा तीन दिन के भीतर उन्हें चार साल भरने की रिटर्न भरने की छूट कैसे दे दी गई.
पढ़ेंः आनंद शर्मा ने की PM मोदी की नॉर्थ कोरिया के किम जोंग से तुलना, न्यूक्लियर पावर के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
उन्होंने कहा कि सांसद ने जानबूझ कर आयकर रिटर्न नहीं भरा और जब आज नामांकन भरना था तो जल्दबाजी में रिटर्न फाइल करने की अनुमति ली. राठौर ने कहा कि ये मामला सांसद की लापरवाही का है. उन्होंने कहा कि सांसद कानून बनाने वाले होते हैं और उन्हें ही अगर कानून की जानकारी नहीं है तो ये बड़े दुर्भाग्य की बात है.
शिमला में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस. कुलदीप राठौर ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग को पत्र लिख रही है और कार्रवाई की मांग करेगी. चुनाव आयोग के फैसले के बाद ही कांग्रेस अगला कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि तीन दिन में कैसे उन्हें अनुमति दी गई इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग को अवगत करवा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः करोड़पति हैं कांग्रेस नेता धनीराम शांडिल, दो साल में इतने करोड़ बढ़ी संपत्ति